अमित पचौरी की एक्टिंग तो अनुपमा में देखने को मिल ही रही है लेकिन उनकी एजुकेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं अमित पचौरी का जन्म 1985 में 20 अगस्त को हुआ था अमित पचौरी का जन्म इंदौर में हुआ था ऐसे में उन्होंने स्कूलिंग वहीं से की होगी अमित के स्कूल के नाम की किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है अमित ने लखनऊ क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है इस यूनिवर्सिटी से अमित ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है अमित ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1994 में आग अंधेरी और तूफान फिल्म से की थी अमित ने 2005 में ओम नम: शिवाय शो से टीवी पर डेब्यू किया था अमित को पॉपुलैरिटी झांसी की रानी शो में तात्या टोपे की भूमिका निभाकर मिली थी अनुपमा में अमित की काव्या के संग जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिल रही है