अनेरी वजानी ने अनुपमा में मालविका उर्फ मुक्कू बन खूब पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन अनेरी के पास आज जो फेम है उसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है महज 19 साल की उम्र में कास्टिंग डायरेक्टर डिम्पी सिंहा ने उन्हें फेसबुक पर स्पॉट किया था डिम्पी ने अनेरी को सपने सुहाने लड़कपन के ऑडिशन के लिए बुलाया था हालांकि बिना बताए अनेरी को इस शो से रिजेक्ट कर दिया गया सपने सुहाने के लिए अनेरी ने किसी और शो को रिजेक्ट कर दिया छा अनेरी का बर्थडे था वो कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली थीं और कॉल का वेट कर रही थीं अनेरी के पास कोई कॉल नहीं आया तब उन्होंने खुद कॉल किया तब अनेरी को पता चला कि उन्हें शो से रिजेक्ट कर दिया गया था उस वक्त अनेरी बेहद निराश हो गई थीं और फूट-फूटकर कोई थीं