अनुपमा के नकुल यानी अमन माहेश्वरी ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की

अमन ने बताया कि उन्होंने 284 ऑडिशंस दिए हैं

अमन ने बताया कि जब उन्हें काम नहीं मिलता तो उनके रूममेट्स मजाक उड़ाते थे

अमन कास्टिंग डायरेक्टर्स से पूछते थे कि क्या मेरे अभिनय में कोई कमी है?

अमन ने बताया कि उन्होंने ढाई साल तक ऑडिशंस दिए

इस दौरान अमन पिता को चिंता सताने लगी कि उनके करियर का क्या होगा

इसी बीच उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 2 में काम करने का मौका मिला

हालांकि इतने बड़े शो में काम करने के बाद भी अमन का स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ

अमन बेरोजगार हो गए, छह महीने कोशिश करने पर भी काम नहीं मिला

उसके बाद उन्होंने अपना बैग पैक कर घर लौटने का फैसला किया

इसी बीच उन्हें अनुपमा के सेट से कॉल आया और उन्हें नकुल का कैरेक्टर ऑफर हुआ