अनुपमा में नंदिनी की भूमिका निभाकर अनघा भोसले ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की हालांकि अनघा को ये शो छोड़े हुए काफी वक्त हो चुका है अनघा ने जब शो छोड़ा तो सभी को काफी झटका लगा था अनघा ने शो छोड़ने के साथ-साथ ग्लैमरस वर्ल्ड को भी अलविदा कह दिया था सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनघा ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे का कारण बताया था अनघा ने ये फैसला धार्मिक कारणों से लिया था इंडस्ट्री छोड़ने के बाद अनघा सोलो जर्नी पर निकली थीं अनघा उस दौरान जगन्नाथ पुरी गई थीं अनघा अब भगवान की भक्ति में लगी हैं अनघा सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक जर्नी के बारे में बात करती रहती हैं