अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं फैंस निधि की एजुकेशन के बारे में जानना चाहते हैं, इन स्लाइड्स के जरिए जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन डिटेल्स निधि शाह का जन्म 20 अक्टूबर 1998 में हुआ था निधि शाह ने मीठीबाई कॉलेज, मुंबई से अपनी पढ़ाई की है अनुपमा की किंजू बेबी ग्रेजुएट हैं निधि शाह ने छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी निधि ने सबसे पहले बिस्कुट कंपनी OREO के विज्ञापन के लिए ऑडिशन दिया था निधि ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर THAT'S AWESOME से करियर की शुरुआत की थी मेरे डैड की मारुती फिल्म में निधि छोटे से रोल में नजर आई थीं निधि को उसके बाद फटा पोस्टर निकला हीरो में देखा गया था अनुपमा के लिए प्रति एपिसोड निधि 32 हजार रुपए चार्ज करती हैं