अनुपमा यानी रुपाली की रियल लाइफ लव स्टोरी भी फिल्मी है दरअसल रुपाली ने अपने पति अश्विन के वर्मा का 12 साल तक इंतजार किया था क्योंकि रुपाली इंडिया में रहती थीं और अश्विन अमेरिका में रहते थे रुपाली ने बताया कि अश्विन 4 फरवरी 2012 को भारत आए और कहा परसो शादी कर लेते हैं रुपाली ने अपने शो के मेकर्स से दो दिन की छुट्टी ली और अपने पैरेंट्स को बताया रुपाली बहुत परेशान थीं कि उनकी शादी की कोई रस्म नहीं होगी रुपाली ने बताया शादी से पहले रात के 4 बजे तक मेहंदी लगवाई और हल्दी का रस्म हुआ अगली सुबह रजिस्ट्रार को आना था, एक्ट्रेस के पिता ने 15 मिनट पहने कहा-उन्हें कन्यादान करना है जैसे-तैसे पंडित की व्यवस्था की गई, जो बहुत व्यस्त थे उन्होंने आते ही मंत्रों की जाप शुरू कर दी इस तरह से 15 मिनट में रुपाली गांगुली की शादी हो गई