रुपाली गांगुली ने अनुपमा में लीड रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की रुपाली के टीवी सीरियल के साथ-साथ उनकी लव स्टोरी को भी फैंस खूब पसंद करते हैं रुपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा संग साल 2013 में शादी की थी ये कपल 2015 में एक बेटे के पैरेंट्स बन गए थे शादी से पहले रुपाली के पति अश्विन अमेरिका के एक इंश्योरेंस कंपनी में वीपी थे रुपाली इंडिया में ही रहकर काम करना चाहती थीं ऐसे में उनके पति ने अच्छी खासी नौकरी को लात मार दी उसके बाद अश्विन ने रुपाली संग शादी की और इंडिया में सेटल हो गए रुपाली और अश्विन ने महज 15 मिनट में शादी कर ली थी रुपाली हमेशा कहती हैं कि उन्हें पति के रूप में हीरा मिला है