रुपाली गांगुली ने अनुपमा बन लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई रुपाली का ये सीरियल टीआरपी में हमेशा नंबर वन पर रहता है रुपाली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस और बिजनेस वूमन है मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रुपाली एक एपिसोड के लिए 3 लाख चार्ज रुपये चार्ज करती हैं रुपाली की सैलरी बाकी को-स्टार्स से ज्यादा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली की नेट वर्थ 20 करोड़ रुपये है रुपाली अपने पति अश्विन संग मुंबई के हाई राइज अपार्टमेंट में रहती हैं रुपाली सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बिजनेस वूमेन भी हैं रुपाली एक एडवरटाइजिंग कंपनी की को-फाउंडर भी है रुपाली के पिता अनिल गांगुली ने ये कंपनी ओपनी की थी