रुपाली गांगुली अब लाखों में कमाती हैं लेकिन उनकी पहली सैलरी कितनी थी स्लाइड्स के जरिए जानें रुपाली गांगुली की गिनती टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है रिपोर्ट कि मानें तो रुपाली शुरुआत में अनुपमा के लिए डेढ़ लाख रुपए चार्ज करती थीं वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रुपाली प्रति एपिसोड 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं ऐसे में कमाई के मामले में रुपाली ने मेल एक्टर्स को भी पछाड़ दिया है रुपाली की सैलरी सुधांशु पांडे़ और गौरव खन्ना से ज्यादा है रुपाली की पहली सैलरी 3000 रुपए थी दरअसल सुकन्या शो के लिए रुपाली को प्रति एपिसोड 3 हजार रुपए मिलते थे रुपाली ने कहा कि 3 हजार रुपए उनके लिए उस वक्त में बहुत ज्यादा था रुपाली ने ये भी बताया कि ये सैलरी उन्हें सन 2000 में मिला करती थी