अनुपमा की भूमिका निभाकर रुपाली ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है रुपाली कई बार बता चुकी हैं कि उनकी शादी जल्दबाजी में हुई थी रुपाली कहती हैं उनकी शादी थोड़ी अलग थी उन्होंने अपने पति का 12 साल तक इंतजार किया रुपाली के पति अमेरिका में थे और वो भारत में रहना चाहती थीं रुपाली के पति 4 फरवरी को आए और कहा-परसों शादी करते हैं 6 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफिस जाना था पिता ने 15 मिनट पहले कहा कि वो कन्यादान करना चाहते हैं कोई पंडित नहीं था वहां, जैसे तैसे पंडित अरेंज किया, जो बहुत बिजी थे अश्विन कार पार्क कर ही रहे थे कि पंडित आए और मंत्र बोलने लगे ऐसे रुपाली की शादी महज 15 मिनट में हुई और मेहंदी 4 घंटे में लगी थी