अनुपमा से रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं हालांकि रुपाली और उनके को-एक्टर्स की लड़ाई की खबरें कई बार सामने आ चुकी है इशारों-इशारों में पारस कलनावत ने रुपाली पर निशाना साधा था पारस ने कहा था कि एक महिला सेट पर उनके बारे में बकवास बातें करती हैं रिपोर्ट की मानें तो अनघा भोसले ने भी रुपाली की वजह से शो छोड़ा था रुपाली और सुधांशु पांडे के बीच भी कोल्ड वॉर की खबरें सुनने को मिलती हैं रिपोर्ट के अनुसार रुपाली और मदालसा शर्मा में भी सबकुछ ठीक नहीं है हालांकि इन सबके बीच गौरव खन्ना ने रुपाली को सपोर्ट किया था उन्होंने रुपाली और सुधांशु के झगड़े को अफवाह बताया था साथ ही रुपाली ने भी इन सब बातों को अफवाह बताया था