रुपाली गांगुली ने अनुपमा बन खूब पॉपुलैरिटी हासिल की रुपाली ने एक शो में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की रुपाली ने बताया कि उन्होंने अपने पति का 12 साल तक इंतजार किया रुपाली के पति अमेरिका में थे और वो भारत में रहना चाहती थी 4 फरवरी को उनके पति इंडिया आए और कहा कि परसों शादी कर लेते हैं रुपाली ने बताया उनकी शादी में फैमिली मेबर्स से ज्यादा मेहंदी आर्टिस्ट थे रुपाली ने कंधों तक मेहंदी लगवाई और सुबह 4 बजे तक मेहंदी का फंक्शन चला 6 फरवरी को रजिस्टरार आना था, रुपाली के पिता ने 15 मिनट पहले बताया कि उन्हें कन्यादान करना है वहां कोई पंडित नहीं था, जैसे-तैसे पंडित अरेंज किया पंडित आए और मंत्र बोलने लगे, रुपाली की शादी 15 मिनट में हो गई