छोटे पर्दे पर मिडिल क्साल लाइफ जीने वाली अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली रियल लाइफ में लग्जरी जिंदगी जीती हैं रुपाली गांगुली हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं और मेल एक्टर्स से भी ज्यादा चार्ज करती हैं रिपोर्ट कि मानें तो अनुपमा के एक एपिसोड के लिए रुपाली तीन लाख चार्ज करती हैं सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं रुपाली बिजनेस से भी पैसे कमाती हैं रुपाली एक ऐड एजेंसी की को-फाउंडर हैं रुपाली के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है रुपाली के पास 90 लाख की जैगुवार और थार जैसी गाड़ियां हैं एक्टिंग और बिजनेस के साथ-साथ रुपाली सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भी कमाई करती हैं इंस्टाग्राम पर रुपाली के 2.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं रिपोर्ट कि मानें तो 7 साल की उम्र में ही रुपाली ने काम करना शुरू कर दिया था