स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2023 में रुपाली गांगुली को बेस्ट मां का अवॉर्ड मिला है

इस दौरान रुपाली ने कई खुलासे भी किए हैं

रुपाली ने बताया कि अनुपमा की शुरुआती कहानी उनकी मासी से इंस्पायर्ड थी

रुपाली ने कहा कि उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया

रुपाली की मां अनुपमा को दिन में पांच बार देखती हैं

रुपाली ने बताया वो छोटी थीं तो पाखी जैसी थीं

उनकी मम्मी को अंग्रेजी बोलना नहीं आता था

ऐसे में उन्हें अपनी मां को दोस्तों से मिलवाने में डर लगता था

जब रुपाली खुद मां बनीं तो उन्हें समझ आया कि मां क्या होती है

रुपाली ने कहा कि पांच पन्नों का भाषण देना भी उन्होंने अपनी मां से सीखा है