अनुपाम इन दिनों अपनी दूसरी शादी टूटी की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं
अनुपाम यानी रुपाली गांगुली का भले ही ऑनस्क्रीन शादी टूटी रही है
लेकिन ऑफस्क्रीन उनकी शादी का रिश्ता बहुत मजबूत है
रुपाली गांगुली की रियल लाइफ लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है
रूपाली ने अपने पति अश्विन के वर्मा संग लव मैरेज की है
अश्विन के वर्मा रुपाली गांगुली के काफी अच्छे दोस्त पहले से थे
दोनों की दोस्ती शादी से पहले करीब 12 साल पुरानी थी
दोनों की दोस्ती पता नहीं कब प्यार का रुख मोड़ लिया ,इस बात की खबर उन्हें भी नहीं थी
एक समय बाद दोनों कपल ने शादी करने का फैसला किया
परिवार की मर्जी से रूपाली और अश्विन के वर्मा ने 6 फरवरी 2013 शादी की