रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन स्ट्रगल के दिनों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इस बात का खुलासा रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था दरअसल रुपाली गांगुली के पिता की दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं यहीं से रुपाली का स्ट्रगल शुरू हो गया, उन्होंने अपने सपनों को छोड़ काम करना शुरू कर दिया रुपाली ने बुटीक, कैटरिंग यहां तक कि पार्टी में वेटरेस तक का काम किया रुपाली एक इवेंट में वेटरेस थीं, वहीं उनके पिता गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे इसी मुश्किल दौर में रुपाली की मुलाकात उनके पति अश्विन से हुई अश्विन ने ही रुपाली को टीवी में काम करने के लिए प्रेरित किया रुपाली को साराभाई वर्सेस साराभाई से असली पहचान मिली थी