रुपाली गांगुली अनुपमा और साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं

रुपाली ने इन शोज के जरिए घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

रुपाली को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है

रुपाली ने कॉलेज के दिनों से ही काम करना शुरू कर दिया था

परिवार की माली हालत खराब होने पर रुपाली को मजबूरी में नौकरी करनी पड़ी

इस दौरान रुपाली ने अजीबो-गरीब नौकरियां कीं

परिवार को सपोर्ट करने के लिए रुपाली ने वेट्रेस तक की जॉब की

वेट्रेस की नौकरी के दौरान रुपाली को 180 रुपए मिला करते थे

स्ट्रगल के दिनों में रुपाली वर्ली से अंधेरी पैदल जाती थीं

क्योंकि रुपाली के किराए के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे