रुपाली गांगुली अनुपमा सीरियल के जरिए घर-घर में प्यार पा रही हैं फिर भी रुपाली गांगली को एक बात सताए जा रही है रुपाली ने एक गिल्ट का खुलासा किया, जो उनके बेटे से जुड़ा है रुपाली ने कहा कि वो शूटिंग पर पछतावे के साथ जाती हैं रुपाली कहती हैं कि वो अपने बेटे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाती हैं इसी वजह से वो शूटिंग सेट पर गिल्ट के साथ जाती हैं रुपाली ने कहा कि शुक्र है कि मेरे पास ऐसे पार्टनर हैं, जो मेरी जगह वहां होते हैं रुपाली ने कहा कि बच्चे का ख्याल रखने के लिए हमेशा मां की जरूरत नहीं होती रुपाली कहती हैं कि मुझे घर से बाहर जाकर काम करने की जरूरत नहीं है लेकिन मेरे पति चाहते हैं कि मुझमें जो प्रतिभा है उसे दुनिया को देखना चाहिए