अनुपमा छोड़ने के बाद सागर पारेख जगह जगह इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं ईटाइम्स के एक इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस और झलक दिखला जा में भाग लेने की बात की उन्होंने कहा कि बिग बॉस का ऑफर उन्हें अनुपमा को छोड़ने से पहले आया था सागर ने बताया कि बिग बॉस में जाने के लिए उन्होंने मीटिंग भी कर ली थी मीटिंग तो सफल रही पर उनकी मां को ये मंजूर नहीं था उनकी मां नहीं चाहती थीं कि अभी से ही वो इतने पॉपुलर हों सागर की मां उन्हें सेलिब्रिटी नहीं एक एक्टर बनवाना चाहती थीं झलक दिखला जा शो में सागर अनुपमा में दिए कॉन्ट्रैक्ट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए शूटिंग शुरू होने की वजह से वो उनके इंवाइट का टाइम से जवाब नहीं दे सके हालांकि सागर ने कहा है कि मौका मिले तो वो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले लेंगे