सागर पारेख अनुपमा सीरियल से आज घर घर में जाने जाते हैं सागर ने समर शाह का किरदार निभा कर आज अपनी अलग पहचान बना ली है पटना में पले बढे सागर ने कैसे रखा टीवी में कदम, आइये जानें सागर पटना के रहने वाले हैं उन्होंने स्कूलिंग भी पटना के लिटरा वैली स्कूल से की उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए मुंबई आ गए मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर टीवी में भी कदम रखा सागर ने गुमराह सीरियल से टीवी में कदम मिला रिपोर्ट के अनुसार 150 ऑडिशंस में रिजेक्ट होकर सागर को टीवी में काम मिलना शुरू हुआ तब से लेकर आज तक सागर करीब 10 टीवी शोज का हिस्सा रह चुके है