अनुपमा की जब शुरुआत हुई थी पारस कलावत ने ही समर की भूमिका निभाई थी

पारस लंबे वक्त तक अनुपमा का हिस्सा रहे और उसे बाद शो को अलविदा कह दिया

शो को छोड़ने के बाद अनुपमा को लेकर पारस ने कई खुलासे भी किए थे

अनुपमा छोड़ने के बाद पारस को झलक दिखला जा में देखा गया था

झलक दिखला जा के बाद पारस के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया

वो बड़ा प्रोजेक्ट कोई और नहीं बल्कि कुंडली भाग्य है

लगभग एक साल से पारस कुंडली भाग्य का हिस्सा हैं

इस शो में पारस को राजवीर की भूमिका में देखा जा रहा है

राजवीर के कैरेक्टर में पारस को खूब प्यार मिल रहा है

इतना ही नहीं राजवीर और पलकी की जोड़ी पर भी फैंस खूब प्यार बरसाते हैं