टीवी शो अनुपमा में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है अब शो के अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार में काफी धमाल मचेगा समर के कातिल को सजा मिलने के बाद शाह परिवार में खुशी छाई है मालती देवी कपाड़िया हाउस में साजिश रचती नजर आ रही हैं क्योंकि अनुज और अनुपमा के बीच अब नजदिकियां बढ़ रही हैं अनुज, अनुपमा के लिए ब्रेकफास्ट बनाता है जिसे देख मालती देवी को काफी जलन होती है वो अनुपमा को शाह हाउस से दूर करने की सोचती है साथ ही अपकमिंग एपिसोड में डिंपल के कैरेक्टर पर भी उंगली उठेगी जिसकी गलतफहमी बा को भी हो जाती है और वो भड़क जाती हैं