अनुपमा शो में इस वक्त अनु पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है देविका ने अनु का पूरा साथ दिया लेकिन अनु समर को कोर्ट में इंसाफ नहीं दिला पाई अब आगे क्या? अनुपमा समर को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी? इसी के साथ ही शो में अब एक और नई एंट्री हो सकती है समर के कातिलों को पकड़वाए बिना उसे चैन नहीं आएगा इस बीच अनु की लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री हो सकती है रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में दिल दोस्ती डांस एक्टर कुंवर अमर की एंट्री हो सकती है शो में कुंवर क्या रोल प्ले करेंगे फिलहाल इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं लेकिन हो सकता है कि कुंवर नए कैरेक्टर में ढल कर अनु के लिए नया सवेरा बनकर आ सकते हैं बता दें, शो में मालती देवी अनु के खिलाफ खड़ी है उसे हैरानी है कि अनु को अनुज की कोई फिक्र नहीं आन वाले एपिसोड में अपने बेटे की खुशी के लिए मालती देवी अनुज और अनुपमा को अलग करने के प्लान बनाती दिखेगी