टीवी शो अनुपमा ने आज हर घर में अपनी पहचान बना ली है इन दिनों शो के महाएपिसोड प्रोमो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में दिखाया गया है कि डिंपल प्रेग्नेंट है समर पहली बार पिता बनने वाला है लेकिन इस खुशी में किसी की नजर लग जाती है दरअसल वनराज और अनुज समर को कही बाहर ले जाते हैं लेकिन कुछ वक्त बाद सभी स्ट्रेचर पर समर की लाश लेकर घर लौटते हैं और पूरे घर में मातम का माहौल बन जाता है वनराज कहता है- अनुज, तुम्हारे बेटे समर की मौत का जिम्मेदार है अब देखना है कि आखिर वनराज ने समर की मौत के लिए अनुज पर क्यों आरोप लगाया