शो अनुपमा में समर की मौत के बाद इमोशनल ट्रैक चल रहा है अनुपमा ने समर की मौत के दोषी को सजा दिलाने की ठान ली है अब शो को लेकर टेलीचक्कर की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार सीरियल अनुपमा में जल्द ही लंबा लीप लेने वाले है दावा किया जा रहा है कि शो में 5 साल का लीप आएगा खबरों के अनुसार मेकर्स शो की टीआरपी बनाए रखने के लिए ऐसा करेंगे लीप के बाद कपाड़िया और शाह परिवार में काफी बदलाव भी देखने को मिलेगा आपको बता दें कि शो अनुपमा में मालती देवी यानि गुर मां की एंट्री हो चुकी है शो अपने बेटे अनुज की हालत के बारे में अनुपमा को समझा रही हैं अब देखना है कि समर की मौत के दोषियों को अनुपमा पकड़ पाती हैं