टीवी की दुनिया के सितारे रील लाइफ में काफी रोमांटिक नजर आते हैं लेकिन, इन स्टार्स में आपस में बिल्कुल नहीं बनती ये हैं मोहब्बतें में रमन और इशिता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया हकीकत में दोनों स्टार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते जोधा अकबर में रजत टोकस और परिधि शर्मा के बीच अच्छा तालमेल दिखाया गया रियल लाइफ में दोनों के बीच दोस्ती भी नहीं है महादेव के मोहित रैना और सोनारिका में भी अनबन रहती है मधुबाला के स्टार्स के बीच में भी रियल लाइफ में नहीं बनती विवान और दृष्टि एक-दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करते रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच भी सेट पर बिल्कुल नहीं पटती