सागर पारेख एक एक्टर के साथ मॉडल भी हैं

उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में समर शाह के रोल से घर-घर पहचान मिली है

एक्टर सागर का जन्म बिहार के पटना में हुआ था

सागर पारेख ग्रेजुएट हैं

पटना में रह कर उन्होंने अपनी स्कूलिंग लिटेरा वैली स्कूल से पूरी की है

मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है

मुंबई आकर ही सागर पारेख ने एक्टिंग में हाथ आजमाया था

सागर पारेख एक्टिंग के फील्ड में साल 2014 से एक्टिव हैं

सागर ने टीवी सीरियल अनुपमा के अलावा तेरा यार हूं मैं बालिका वधू 2 में भी काम किया है

सागर पारेख राजा बेटा और इंटरनेट वाला लव जैसे टीवी शो में भी दिखाई दिए हैं