अनुपमा सीरियल में अनुपमा अमेरिका में स्ट्रगल कर रही हैं

वहीं अनुज श्रुति और आध्या संग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है

पर हाल ही में देखा गया कि अनुज मूव ऑन नहीं कर पाया है

वो आज भी अनुपमा से उतना ही प्यार करता है

ऐसे में किस्मत दोनों को एक बार फिर करीब ले आई है

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दीपू और अनुज बात करते नजर आते हैं

और बातों ही बातों में अनुपमा का घुमा फिरा कर जिक्र करते हैं

अनुज के जाते टाइम ही अनुपमा बाहर आ जाती है

और दोनों एक दूसरे को देखकर इमोशनल हो जाते हैं

प्रोमो देख कर सीरियल के फैंस काफी एक्ससाइटेड हो गए हैं