अनुपमा सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है आने वाले एपिसोड में अनुपमा को गुरु मां का सच पता चल जाएगा कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है अनुपमा, अनुज के बर्थडे पर दुआएं मांगने मंदिर जाती है साथ ही अनाथ आश्रम में बच्चों की मदद के लिए दान भी करने जाती तभी वहां की मैनेजर के पर्स से मालती देवी के बेटे की तस्वीर मिलती है अनुपमा को पता चलता है कि अनुज, गुरु मां का सगा बेटा है ये जानकर अनुपमा हैरान रहा जाती है अनुज, पार्टी में अपनी वाइफ अनुपमा के लौटने का इंतजार करता है अनुपमा अपने साथ अनुज का सच लेकर कपाड़िया मेंशन जाती है