पाखी के गायब होने से रील लाइफ पति अधिक काफी टूट गया है अनुपमा को भी एहसास हो गया है कि अधिक ने पाखी को गायब नहीं किया अनुपमा की आखिरी उम्मीद अब कान्हा जी ही हैं तभी अचानक मिली एक खबर से कपाड़िया और शाह परिवार के हाथ पैर फूल जाते हैं पुलिस बताती है कि एक अज्ञात शख्स बुरी हालत में मिला है शो में आगे पता चलता है कि वह अज्ञात शख्स पाखी नहीं है इस बीच भी अनुपमा को अनुज का बर्थडे याद है अनुपमा एक कार्ड और गुलाब के फूल के साथ अनुज के पास पहुंचती है अनुज को अनुपमा की ये फिक्र देखकर काफी अच्छा लगता है इसके बाद अनुपमा और अनुज एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं