अनुपमा शो में समर की मौत वाले शॉकिंग ट्विस्ट से अभी फैंस उभरे भी नहीं है

और अब कहानी में सिचुएशन ऐसी बन रही है कि अनुज और अनु के बीच आए फासले से अनुज को गहरा सदमा पहुंच सकता है

पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि समर की मौत हो गई है और अनुपमा गहरे सदमें में है

अनु का रो रो कर बुरा हाल है जवान बेटे को सफेद कफन में देख कर अनुपमा अपना आपा खो बैठती है

इस दौरान वनराज अनुज को समर की मौत का जिम्मेदार बना देता है

जिससे अनुपमा और शॉक्ड हो जाती है अब अनु अनुज से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है

हालांकि अनुज ने अनु को अपनी सफाई दी पर जैसे अब सब अनुज को ही समर की मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं

अब अनुज भी गिल्ट में आने लगा है

ऐसे में अनु को अनुज ने बहुत मनाने की कोशिश की पर अनु उसे दोषी मान रही है

अब ऐसे में अनुज इन सब से तंग आ सकता है और खुद की जान लेने की कोशिश भी कर सकता है

क्या बेटे के बाद अब अनु पति अनुज को भी खो देगी ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है