अनुपमा शो में इस वक्त अनु ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां उसका अपने भी साथ नहीं दे रहे

अनु मुश्किल घड़ी में भी हंस कर खुद की हिम्मत बढ़ा रही है लेकिन वो अपने बेटे के कातिलों को भूली नहीं है

अनुपमा ने जो प्रतिज्ञा ली थी, उसके आड़े उसका परिवार आ रहा है तोशू और स्वीटी ने बैकस्टेप ले लिया है

वहीं अनुज अनु का साथ दे रहा है लेकिन अनु अनुज को इग्नोर कर रही है

वनराज ने अनुज पर समर की मौत का इल्जाम लगाया है

ऐसे मेंं अनु अनुज को दरकिनार कर समर की मौत का बदला लेने निकल पड़ी है

इन सब में शाह परिवार के बच्चों ने समर के इंसाफ से किनारा कर लिया है

क्या अनुपमा में अनुज का भी साथ अनु से छूटने वाला है?

दरअसल, शो लीप की तरफ आगे बढ़ रहा है

शो में 5 साल का लीप आएगा, जिसमें नए चेहरे देखने को मिलेंगे

इस दौरान अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर हो जाएंगे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज और अनुपमा का सफर खत्म हो सकता है

क्या रुपाली गांगुली शो को अलविदा कहने वाली हैं?

क्या अनुपमा और अनुज की प्रेम कहानी अधूरी रह जाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है