अनुपमा शो में अनुपमा के सामने रोमिल का असली चेहरा आ गया है लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है रोमिल की वजह से पाखी की इज्जत और जिंदगी खतरे में है दरअसल रोमिल पर अनु को शक हो गया था ऐसे में उसने रोमिल का पीछा किया अनुपमा को पता चलता है कि रोमिल के कब्जे में स्वीटी थी पर अब वहां नहीं है जब रॉमिल को पता चलता है कि अनु उसके पीछे है तो वो घबरा जाता है तभी रोमिल अनुपमा के पैर पकड़ लेता है अनु का पारा हाई हो जाता है वह कॉलर से खींचते हुए उसे घर ले जाती है तभी रोमिल सच्चाई बताता है कि वह अधिक और पाखी को सबक सिखाना चाहता था इधर, एक पंटर समर को बताता है कि हो सकता है पाखी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंस गई हो असल में पाखी कहां है ये तो पता नहीं पर अब उसकी इज्जत खतरे में है, कुछ गुंडों ने उसे घेर लिया है