अनुपमा शो में समर की मौत के बाद अनु की उदासी दिखाई जा रही है दूसरी तरफ अनुज भी अब खुद को समर की मौत का जिम्मेदार मान रहा है लेकिन अब अनु अपने बेटे की मौत का बदला लेगी समर के गुनहगारों तक पहुंचे के लिए अनु जमीन आसमां एक करती दिखेगी लेकिन ऐसा होगा कैसे? अनु अनुज से तो नाराज है बाकियों से उसे उम्मीद नहीं फिर क्या होगा? ऐसे में माना जा रहा है कि शो में अब एक नई एंट्री होगी पहले अनुपमा अपने दम पर समर के गुनहगारों को खोज निकालेगी फिर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए हाथ पैर मारेगी इस बीच अनुपमा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी जहां उसे एक वकील सहारे के तौर पर मिलेगा क्या ये वकील ही शो में नए किरदार के तौर पर आ रहा है? अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाले हैं