एपिसोड की शुरुआत में आध्या श्रुति से जिद करती नजर आएगी

वो श्रुति से जल्द से जल्द अनुज से शादी करने को कहेगी

आध्या की जिद का कारण अनुज को अनुपमा से दूर करवाना होगा

वहीं शाह परिवार साथ में मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने आएगा

जहां पाखी माहि को गुस्सा करती नजर आएगी

और इसी कारण वनराज से डांट भी खायेगी

रेस्टॉरेंट में अकेली सोई अनुपमा को बीजी सेलिब्रेशन के लिए बुलाने आएंगी

वहीं डिम्पी वनराज को बताएगी कि पाखी की बेटी इशानी खो गई है

जिसे सुन सब परेशान हो जाएंगे और इशानी को खोजने लगेंगे

प्रोमो में दिखाया गया है कि इशानी को गोद में लेकर अधिक सामने आएगा