अनुपमा शो में अनु जिस राह पर निकली है कई लोग उसके खिलाफ खड़े हैं

वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो अनु की जिंदगी में चल रही प्रॉब्लम्स से खुश हैं

अनुज ने पत्नी अनुपमा से वादा किया है कि वह हर हालत में उसके साथ खड़ा रहेगा

इधर मालती देवी को बेटे अनुज की चिंता है

ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में अनुज को बचाने के लिए मालती देवी अनुपमा के खिलाफ गैंगअप करेगी

अनुज और अनु को अलग करने की प्लानिंग भी की जाएगी

जिसमें मालती देवी का साथ देगी बरखा

बरखा मालती के दिमाग में अनु के लिए जहर घोलेगी

क्या अनु और अनुज का रिश्ता इतना कमजोर है कि मालती देवी और बरखा मिलकर दोनों को अलग करा पाएंगे?

शो में ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा