अनुपमा शो में अनु का परिवार ही उसके साथ नहीं खड़ा पाखी सेल्फिशनेस की हद पार कर रही है पाखी का कहना है कि जो चला गया उसे छोड़ दो जो यहां हैं उनकी फ्रिक करो अनुपमा ने ठान ली है कि वह समर के कातिलों को सजा दिलवा कर रहेगी अनुज भी इसमें अनु का पूरा साथ दे रहा है जो मालती देवी नहीं देख पा रही है ऐसे में घर में बैठे अनु के दुश्मन उसके खिलाफ साजिशे तैयार करने लगे हैं इस गैंग में मालती देवी भी शामिल हो गई है मालती देवी अनु के इस झंझट से अनुज को बाहर निकालना चाहती है वहीं बरखा भी मालती देवी के खूब कान भर रही है अनु का साथ तोशू ने भी छोड़ दिया है पत्नी को लेकर तोशू विदेश जाना चाहता है ताकि इस परेशानी से दूर रहा जा सके ऐसे में अनु समझ गई है कि उसके बहू बेटे डर के मारे विदेश भाग रहे हैं इन सभी रुकावटों को कैसे पार करेगी अनुपमा? जानना काफी दिलचस्प होने वाला है