टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट चल रहा है

श्रुति को अनुज-अनुपमा के रिश्ते का सच पता चल गया है

सच जानने के बाद श्रुति अनुज के पास से भाग जाती है

वहीं अनुज, श्रुति को गले लगाकर मना लेता है

श्रुति सच जानने के बाद भी अनुज के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहती है

अनुज, श्रुति के आगे अपने दिल का दर्द बयां करता है

अनुज बताता है कि वो आज भी अनुपमा से ही मोहब्बत करता है

वहीं, अनुपमा का भी अनुज की बात सुनने के बाद हाल बेहाल है

अनुज की बात सुनने के बाद अब श्रुति अनुपमा से मिलने वाली है

अनुपमा-श्रुति की मुलाकात से शो में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है