अनुपमा और अनुज की मुलाकात हो गई है

अनुज कपाड़िया, अनुपमा के आगे कई सवाल रख देता है

अनुज पूछता है कि अनुपमा उसे छोड़कर क्यों गई

अनुपमा कहती है कि मैं आप पर बोझ बन गई थी

इसके बाद अनुज रो-रोकर अनुपमा के आगे अपने दिल की बात कहता है

अनुज, अनुपमा से कहता है, आइ लव यू

वहीं, अनुज की बात सुनकर अनुपमा भी रोने लगती है

वहीं, थोड़ी देर में श्रुति भी वहां पहुंच जाती है

अपने बर्थडे वाले दिन श्रुति, अनुज-अनुपमा का सच जान जाती है

अनुज को अनुपमा के साथ देखकर श्रुति रोते हुए वहां से भाग जाती है