अनुज-अनुपमा जल्द ही एक दूसरे के सामने आएंगे दोनों एक दूसरे को देख कर शॉक हो जाएंगे और दोनों की ही आंखों में आंसू भी आ जाएंगे लेकिन उसके बाद सीरियल की कहानी बिलकुल यू-टर्न ले सकती है हिंदुस्तान के मुताबिक अनुपमा को दीपू के साथ देख अनुज को जलन होगी जिसके बाद अनुज अनुपमा को दीपू के साथ रहने के लिए बुरा-भला कहेगा अनुज और दीपू में भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज का किरदार आगे जाकर नेगेटिव बन सकता है जिसके कारण अनुपमा अनुज को छोड़ दीपू के साथ आगे बढ़ जाएगी और अनुज का चैप्टर हमेशा के लिए अनुपमा की लाइफ से खत्म हो जाएगा