अनुपमा सीरियल में अनुज और अनुपमा मिलने वाले हैं दर्शकों को बहुत टाइम से इस पल का इन्तजार था अनुपमा दीपू को रेस्टोरेंट का स्टॉल एक इवेंट पर लगाने को कहेगी अनुपमा की बात दीपू मान जाएगा और हां कर देगा बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक उसके बाद अनुज का प्लान सामने आएगा आगे पता चलेगा कि अनुज ने ही वो स्टॉल वाला इवेंट रखवाया है ताकि वो उसके बहाने जोशी बेन यानी अनुपमा से मिल सके अनुज के प्लान के मुताबिक अनुपमा वहां आएगी और अनुज को देखेगी जिसे देख कर वो शॉक्ड हो जाएगी पर श्रुति के लिए एक बड़ा कदम उठाएगी रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा अनुज को पहचानने से बिलकुल मना कर देगी