एपिसोड की शुरुआत में किंजल तोषु के लिए अनुपमा से माफी मांगेगी

जिसके बाद सारा घर संभाल के अनुपमा नाश्ता बनाएगी

और अनुपमा को सुबह देख तोषु को किंजल का प्लान याद आएगा

किंजल अनुपमा को घर में परी का ध्यान रखने के लिए रखना चाहती है

किंजल के घर से अनुपमा फौरन मीटिंग के लिए निकल जाएगी

जहां पहले से ही यशदीप और अनुज बातें कर रहे होंगे

अनुपमा भी वहां मीटिंग के लिए पहुंच जाएगी और अनुज के पीछे खड़ी होगी

अनुज मुड़कर अनुपमा को देखेगा और दंग रह जाएगा

अनुपमा भी अनुज को देख कर इमोशनल हो जाएगी

प्रोमो में अनुज अनुपमा दोनों मिलने के बाद परेशान होते नजर आएंगे