एपिसोड की शुरुआत में सब इशानी को ढूंढते हुए नजर आए

जहां अचानक से अधिक इशानी को गोद में लेकर आ जाता है

अधिक वहां कोर्ट के आर्डर के चलते इशानी से मिलने आता है

वनराज और पाखी के रोकने पर उन्हें वो कोर्ट केस की धमकी दे देता है

वहीं अनुपमा लोहड़ी मनाने बीजी के साथ उनके घर आ जाती है

जहां वो उनके छोटे बेटे दीपू से टकरा जाती है

बीजी अनुपमा के बनाए लड्डू देख कर इमोशनल हो जाती हैं

अनुज अनुपमा की फोटो देख कर अपने प्यार का इजहार करता है

वहीं घर में बा और पाखी की लड़ाई हो जाती है

जहां बा पाखी की बदतमीजी के चलते उसे जोरदार तमाचा मार देती हैं