एपिसोड की शुरुआत में बीजी अनुपमा को खाना खिलाएंगीं वहीं वनराज काव्या को माही को वापिस हॉस्टल भेजने के लिए कहेगा किंजल अनुपमा से मिलने दीपू के घर आएगी और वो अनुपमा से अनुज और छोटी अनु के बारे में जानेगी वहीं श्रुति अनुज से अपने रिश्ते के बारे में पूछेगी किंजल अनुपमा को उसके घर में रहने के लिए कहेगी जिसके लिए अनुपमा मना कर देगी श्रुति अनुज को अनुपमा की यादें भुलाने के लिए टाइम लेने को कहेगी प्रोमो में श्रुति और अनुज स्पाइस एंड चटनी रेस्टॉरेंट में जाते हैं जहां उन्हें पता चलता है कि वहां कुछ दिन पहले आग लग गई थी