रुपाली गांगुली टीवी का जाना माना चेहरा है

हाल ही में दुर्गा पूजा के मौका पर उनको स्पॉट किया गया

साड़ी पहने रुपाली गाडी में वेन्यू पर आयी

ऑरेंज सिल्क साड़ी में रुपाली बेहद ही खूबसूरत लग रही थी

बालों में उन्होंने जुड़े के साथ गुलाब भी लगाए

साथ में उन्होंने गोल्ड का नेकलेस और इयररिंग्स भी पहनी

मिनिमल मेकअप और मांग में सिन्दूर लगा के रुपाली बेहद ही खूबसूरत लगी

कैमरे के सामने रुपाली ने जमकर पोज भी दिए

फैंस रुपाली को वहां देख बेहद ही एक्ससाइटेड हो गए

रुपाली के ये लुक फैंस को भी बेहद ही पसंद आया