शो तेरी मेरी डोरियां में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है अंगद के लिए तब मुश्किल खड़ी हो गई जब मनबीर ने साहिबा को छोड़ सीरत से रिश्ता जोड़ने की बात कही इस पर साहिबा इतनी बौखला गई कि उसने अपने हाथ की नस काट ली! शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की लाइफ में खुशियां आ ही रही थीं तभी एक बार फिर अक्षरा की खुशियां उससे दूर चली जाएंगी शो में एक बहुत बड़ी ट्रेजेडी होने जा रही है अक्षरा और अभिमन्यु की शादी होने जा रही होगी बारात घर से निकलेगी तभी अभिमन्यु और अभीर का एक्सीडेंट हो जाएगा अक्षरा ने अपना पहला पति खोया था-अभिनव अब अभिमन्यु और अबीर की भी मौत हो जाएगी! अनुपमा शो में अनु ने अपने बेटे समर को हाल ही में खो दिया अब शाह परिवार के घर में एक और मौत होने वाली है? अब प्रेग्नेंट काव्या ऑटो से गिर जाएगी जिसके बाद आगे न जाने क्या होगा!