ये रिश्ता शो में हिना खान और करण मेहरा की कैमेस्ट्री पसंद की जाती थी पर असल में दोनों के बीच हमेशा एक कोल्ड वॉर छिड़ी रहती थी बिग बॉस के घर में शिव ठाकरे और अर्चना का बवाल आपको याद ही होगा खतरों के खिलाड़ी शो में भी जब ये दोनों आमने सामने आए तो गर्मा गर्मी रहती ही थी दिल से दिल तक शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हमेशा फाइटिंग सीन बना रहता था अच्छी बात ये है जो स्क्रीन पर कभी नजर नहीं आता था अनुपमा शो में इन दिनों सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच भी कोल्ड वॉर छिड़ी है दोनों सेट पर एक दूसरे से कम ही बात कर रहे हैं गुम है किसी के प्यार में शो में ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह के बीच कुछ भी ठीक न होने की खबरें ही सामने आई हैं