टीवी सीरियल में ट्विस्ट के लिए मेकर्स कुछ अलग करने का ट्राई करते हैं इसी के चलते कई अहम किरदारों को सीरियल में मार दिया जाता है अनुपमा में समर की मौत से बड़ा ट्विस्ट आने वाला है ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाल ही में अभिनव की मौत दिखाई गई अक्षरा की मौत के बाद सीरियल की टीआरपी पर असर पड़ा था वहीं, सीरियल में नायरा की मौत ने फैंस का दिल तोड़ दिया था गुम है किसी के प्यार में सीरियल को सम्राट की मौत से टीआरपी मिली वहीं, सीरियल में सवि की मौत से भी बड़ा ट्विस्ट दिखाई दिया कुंकुम भाग्य सीरियल में भी प्राची की मौत दिखाई गई कुंडली भाग्य में करण की मौत के बाद टीआरपी पर असर पड़ा था इमली में भी एक्ट्रेस की मौत टीआरपी के चलते दिखाई गई