अनुपमा के आज के एपिसोड में पाखी,छोटी अनु के साथ करेगी कुछ ऐसा दरअसल अनुज, अनुपमा से कहेगा मैं छोटी को स्कूल छोड़ देता हूं और तुम डिंपी को क्लीनिक ले जाओं इस पर पाखी, छोटी अनु के मन में जहर घोलने लगेगी और भड़काना शुरु कर देगी पाखी कहेगी देखा, डिंपी का बेबी आया नहीं और वो पहले ही मां की फर्स्ट प्रायोरिटी बन गया इसके बाद आगे पाखी कहेगी मम्मी तो तुझे भूल ही जाएंगी इसके बाद अनु-अनुज गुस्से में आ जाएंगे और अनु पाखी से कहेगी ऐसी कोई मां नहीं है जो अपने बच्चे को भूल जाए लेकिन तू अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो कान्हा जी की सौगंध मैं तुझे हमेशा के लिए भूल जाउंगी इतने पर भी पाखी रुकने का नाम नहीं लेगी और छोटी से कहेगी की बेबी आने के बाद ये लोग तुझे अनाथ आश्रम छोड़ देंगे पाखी कहेगी देखना छोटी सिर्फ 6,7 महीने हैं तेरे पास बस इस पर छोटी अनु पूछेगी आप लोग सच में ऐसा करेंगे तभी अनु-अनुज कहेंगे नहीं आप हमारी जान हैं हम ऐसा कभी नहीं करेंगे छोटी को समझाने के बाद अनु-अनुज बहुत गुस्से में आ जाएंगे तभी अनुज पाखी को चिल्ला कर कहेगा किसी चीज की हद होती है