रूपाली गांगुली अक्सर सीरियल अनुपमा की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन क्या आपको पता है इस शो में क्या नए ट्विट्स आने वाले है? तो चलिए जानते है अनुपमा में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है? शाह हाउस में सभी की हालत बीमारी से खराब हो जाएगी इन सभी को बा अकेले संभालने में घबरा जाएगी डिंपी की अच्छाई सभी के सामने आएगी रोमिल को बरखा बेइज्जत करेगी जिसका जवाब में रोमिल भी देंगे बहस बाजी के बीच बरखा रोमिल पर हाथ उठाने वाली रहगीं लेकिन अनुपमा रोल लेगी काव्या का पैर पानी पर पड़ने की वजह से फिसल जाएगा जिससे उनके बच्चे को खतरा होगा अनुपमा की गुरु मां गरीब हो जाएगी